scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशNIA ने दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख और छोटा शकील पर 20 लाख रुपए का इनाम घोषित किया

NIA ने दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख और छोटा शकील पर 20 लाख रुपए का इनाम घोषित किया

एनआईए ने कुल पांच आतंकवादियों का नाम लिस्ट में शामिल किया है, जिन पर एजेंसी ने किसी भी तरह की जानकारी देने के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को ‘वैश्विक आतंकवादी’ दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख रुपए और उसके करीबी सहयोगियों पर 20 लाख से 15 लाख रुपए का नकद इनाम घोषित किया है.

18 अगस्त को एनआईए द्वारा जारी एक प्रेस नोट में कहा गया था कि यूएन ने दाऊद इब्राहिम को यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी रेज्यूलेशन 1267 के तहत ‘वैश्विक आतंकवादी’ की श्रेणी में रखा है और यूएपीए अधिनियम, 1967 की चौथी अनुसूची में भी उसका नाम दर्ज किया गया है. दाऊद एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क चलाता है, जिसका नाम डी-कंपनी है.

नोट में आगे कहा गया है, ‘इब्राहिम और उसके अन्य सहयोगी कई आतंकवाद और आपराधिक गतिविधियों जैसे हथियारों की तस्करी, नार्को आतंकवाद, अंडरवर्ल्ड कर्मिनल सिंडिकेट, मनी लॉन्ड्रिंग, नकली भारतीय मुद्रा नोट (FICN), अनधिकृत कब्जे और आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं. आतंकी फंड जुटाने के लिए प्रमुख संपत्तियों का अधिग्रहण साथ ही लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) और अल कायदा (एक्यू) समेत अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन के साथ सक्रिय सहयोग में काम कर रहा है.’

एनआईए ने कुल पांच आतंकवादियों का नाम लिस्ट में शामिल किया है, जिन पर एजेंसी ने किसी भी तरह की जानकारी देने के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है.

हालांकि, सुरक्षा कारणों से एजेंसी जानकारी देने वाले की पहचान छिपाकर रखेगी.

एजेंसी ने शकील शेख उर्फ ​​छोटा शकील पर 20 लाख रुपए जबकि जावेद पटेल उर्फ ​​जावेद चिखना, इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक मेमन उर्फ ​​टाइगर मेमन और अनीस उर्फ ​​अनीस इब्राहिम शेख के लिए 15 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई है.

अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले 5 अगस्त को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी छोटा शकील के बहनोई मोहम्मद सलीम मोहम्मद इकबाल कुरैशी उर्फ ​​सलीम फ्रूट को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी डी कंपनी की गतिविधियों से संबंधित एक मामले में की गई थी. आतंकवादी या आपराधिक गतिविधियों से संबंधित मामले में 3 फरवरी को स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया गया था.

एनआईए ने अपने एक बयान में कहा, ‘सलीम फ्रूट ने डी कंपनी की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के मकसद से टेरर फंड जुटाने के लिए प्रॉपर्टी डीलिंग और विवाद निपटान के जरिए छोटा शकील के नाम पर भारी तादाद में धन उगाहने में सक्रिय भूमिका निभाई थी.’


यह भी पढ़ें: UP ‘ऑनर किलिंग’: मुस्लिम युवती को दिया जहर, भाइयों ने ‘दलित प्रेमी’ को कमरे में ही गला दबा कर मार डाला


share & View comments