scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशUP 'ऑनर किलिंग': मुस्लिम युवती को दिया जहर, भाइयों ने ‘दलित प्रेमी’ को कमरे में ही गला दबा कर मार डाला

UP ‘ऑनर किलिंग’: मुस्लिम युवती को दिया जहर, भाइयों ने ‘दलित प्रेमी’ को कमरे में ही गला दबा कर मार डाला

बस्ती पुलिस को संदेह है कि परिवार द्वारा युवक की हत्या किए जाने के बाद युवती ने या तो कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी या फिर उसे यह जहर पीने के लिए मजबूर किया गया था.

Text Size:

बस्ती: एक 19 साल की मुस्लिम युवती को चुपचाप कब्र में दफनाने वाले परिवार के तीन लड़कों यानी उसके भाईयों ने शनिवार को दलित युवक को खत्म करने की साजिश रची थी. ये लड़का उस युवती से प्यार करता था और हो सकता है कि लड़की की आंखों के सामने ही उसकी हत्या कर दी गई हो. अधिकारी बस्ती जिले में ऑनर किलिंग के एक संदिग्ध मामले की जांच कर रहे यूपी पुलिस के अधिकारी ने दिप्रिंट को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि इस युवती का शव, रविवार को पास के एक खेत में युवक का शव मिलने के एक दिन बाद कब्र से निकाला गया था. युवती ने प्रेमी की हत्या करने के बाद घरवालों के साथ हुए झगड़े में या तो कीटनाशक खाकर अपनी जान दी थी या फिर उसे जबरन यह जहर पीने के लिए मजबूर किया गया था.

बस्ती पुलिस अधिकारियों ने आगे कहा कि लड़की के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसने जहर खाया था. लेकिन उसकी मौत का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है. युवक की मौत गला घोंटने से हुई थी.

रुधौली स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) राम प्रकाश मिश्रा ने दिप्रिंट को बताया कि हालांकि युवक का शव एक खेत में मिला था. लेकिन शुक्रवार की रात को लड़की के भाइयों ने जब उसे लड़की के कमरे में देखा था, तो वहीं उसकी हत्या कर दी गई थी.

दोनों की मौत बस्ती के पडरिया चेत सिंह गांव में हुई है. पुलिस ने युवक की मां की शिकायत के आधार पर युवती के दो बड़े भाइयों और उसके चचेरे भाई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 201 (सबूत गायब करना) और 34 (सामान्य इरादा) के साथ-साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पुलिस सूत्रों का कहना है कि महिला के परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

दिप्रिंट से बात करते हुए, सर्कल ऑफिसर (रुधौली) अंबिका राम ने कहा कि महिला का परिवार कथित तौर पर युवक के साथ उसके संबंधों को पसंद नहीं करता था. ‘लगभग एक महीने पहले भी युवक लड़की से मिलने के लिए उसके कमरे में गया था. उस समय तो परिवार वालों ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया. लेकिन दोनों की फोन पर बातचीत होती रही थी. जब परिवार सो रहा था, तो वह एक बार फिर से लड़की से मिलने के लिए उसके कमरे में पहुंच गया.’

सीओ राम ने आगे कहा कि जिस रात उनकी मौत हुई थी, उस रात दोनों ने एक-दूसरे से बात की थी. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवती ने कीटनाशक पिया था. उसका शरीर काला पड़ चुका था. कमरे में कीटनाशक की एक खाली बोतल भी मिली है.

एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया कि पोस्टमार्टम से पता चला है कि उसकी ठुड्डी और छाती पर चोट के निशान थे. उसके उसके मुंह पर लगे दाग, जहर पीने की वजह से निकलने वाले झाग की ओर इशारा करते नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें: ASI को यूपी के मैनपुरी में मिलीं 3,800 साल पुरानी तांबे की आकृतियां और हथियार


टकराव के संकेत

पडरिया चेत सिंह गांव के निवासी अब्दुल रहमान ने दिप्रिंट को बताया कि युवक अपना खर्चा चलाने के लिए गांव के खेतों को जोतता था और अक्सर युवती के घर में भी काम करता था.

दोनों के घर 100 मीटर की दूरी पर थे.

उसके 18 साल के एक रिश्तेदार ने बताया, वह लड़की के परिवार के साथ पांच साल से काम कर रहा था और उन्हें उस पर बहुत भरोसा था.

उनके छोटे भाई ने दिप्रिंट को बताया, ‘वह अपने घर पर तो सिर्फ 2-4 घंटे ही रुकते थे. उनका ज्यादातर समय उनके घर पर बीतता था. उसके परिवार में हर कोई, यहां तक कि दूर तक के कुछ रिश्तेदार भी उसे जानते थे. वह उनके घर पर नौकर के तौर पर काम करता था.

इसी गांव के रहने वाले सुशील चौधरी के घर में उस युवक के माता-पिता काम करते हैं. उन्होंने बताया कि वह युवती के परिवार के बेहद करीब था.

उन्होंने दिप्रिंट को बताया, ‘ अगर घर में कोई महिला बीमार होती तो वही उन्हें डॉक्टर के पास ले जाता था. अगर लड़की का एग्जाम है तो वह उसे परीक्षा केंद्र तक भी ले जाता था.’

दलित युवक शुक्रवार शाम 7.30 से 8 बजे के बीच कथित तौर पर अपने घर से निकला था. उसके परिवार ने बताया कि उसके पास युवती के बड़े भाई का फोन आया था.

युवक के भाई ने दिप्रिंट को बताया, ‘लड़की के भाई ने फोन करके उसे घर पर बुलाया था. वह 7.30 से 8 बजे के बीच घर से निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा. कुछ गांव वालों ने उसे रात करीब 11 बजे तक देखा था.’

शनिवार की सुबह जब वह नहीं लौटा तो परिवार को शक होने लगा कि कुछ गड़बड़ है. अगले दिन सुबह 6 बजे उन्हें पता चला की लड़की की मौत हो गई है.

भाई ने कहा, ‘फिर मेरी मां उनके घर चली गईं क्योंकि हम जानते थे कि हमारा भाई भी वहां गया था और हम सब उसकी चिंता कर रहे थे.’

फिर परिवार ने उसे फोन करना शुरू कर दिया. उसका फोन उसके शव से कुछ कदम की दूरी पर मिला था.

पुलिस का दावा है कि घर पर बुलाने के लिए फोन युवती ने किया था और शुक्रवार को उसके परिवार वालों ने उन दोनों को साथ में देख लिया था.

रुधौली सीओ राम ने बताया कि उस रात लड़की के सबसे बड़े दो भाइयों ने लड़की और युवक से हाथापाई की थी. वह आगे बताते हैं, ‘वह पिछले दरवाजे से होते हुए लड़की के कमरे में पहुंचा था. लड़की का एक भाई दूसरे कमरे में सो रहा था. उसे पता चल गया कि वे दोनों एक साथ हैं. उनके बीच लड़ाई होने लगी और उसके बड़े भाई ने एक अन्य चचेरे भाई को भी बुला लिया. कमरे में ही युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई.

पुलिस के मुताबिक, उसके शव को घसीट कर खेत तक ले जाया गया था.

पुलिस ने कहा, युवक के भाइयों को लापता होने के कुछ घंटे बाद, शनिवार शाम 5 बजे उसका शव खेत में मिला था.

सब डिविजनल मजिस्ट्रेट और पुलिस के निर्देश के बाद 28 अगस्त की आधी रात को कब्र से युवती का शव निकाला गया. शव निकालने में मदद करने वाले मजदूरों ने भी दावा किया कि उसके शरीर पर चोट के निशान थे और उसके मुंह के चारों ओर झाग के निशान थे.

शव को निकालने में शामिल चार मजदूरों में से एक इरशाद अली ने दिप्रिंट को बताया, ‘हमने उसके मुंह के चारों ओर झाग के धब्बे देखे थे. उसका मुंह खुला हुआ था और उसका शरीर काला पड़ चुका था. शरीर से तेज दुर्गंध आ रही थी और उसके सिर पर रखी चादर कुछ जगहों पर लाल हो गई थी.’

पुलिस ने कहा कि मौत के सही कारण का पता लगाने में मदद के लिए उसका विसरा सुरक्षित रखा गया है.

फेसबुक पोस्ट में संकेत

वैसे इन दोनों ने अपने रिश्ते को सब से छिपा कर रखा हुआ था, लेकिन बाद के कुछ फेसबुक पोस्ट से पता चला कि यह रिश्ता कम से कम एक साल पुराना था.

युवक के भाई ने दिप्रिंट को बताया कि लड़की के परिवार को उस पर काफी भरोसा था. उसके बड़े भाई ने तो उसे अपनी बाइक की चाबी भी दे रखी थी.

‘वह उनके खेत जोतता था. उसे गांव के बाकी लोगों के भी फोन आते थे लेकिन जब उनके घर से किसी का फोन आ जाता, तो वह सब कुछ छोड़ कर वहां चला जाता. उस समय वह किसी की नहीं सुनता था.’ उन्होंने बताया कि लड़की के परिवार वालों ने अभी तक उन्हें खेत में इस बार किए गए काम के पैसे नहीं दिए हैं.

फेसबुक पर पोस्ट करते हुए वह कभी-कभी लड़की के पहले नाम या फिर उसके आधे नाम का इस्तेमाल करता था. कभी-कभी, वह सिर्फ उसके पहला अक्षर से ही पोस्ट करता. मसलन अक्टूबर 2021 की दो पोस्ट में लड़की का पहला नाम उसकी तस्वीर के साथ था. साथ ही लिखा था: ‘मेरी अधूरी मोहब्बत’

हालांकि, उनकी हाल की पोस्ट काफी रहस्यमयी थीं. 4 मार्च को उसने एक युवक की तस्वीर पोस्ट की, जो अपने हाथ काटने की कोशिश कर रहा था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने दिप्रिंट को बताया कि उन्होंने अभी तक पोस्ट नहीं देखी हैं, लेकिन दोनों पिछले कुछ महीनों से नियमित रूप से एक-दूसरे के संपर्क में थे.

उन्होंने कहा, ‘वे अक्सर एक-दूसरे से फोन पर बात करते थे और रिकॉर्ड से पता चलता है कि दोनों के बीच नियमित बातचीत होती रही है.’

युवक के भाई ने दिप्रिंट को बताया कि युवती के चचेरे भाई ने उससे बदला लेने की कसम खाई हुई थी. दरअसल युवक ने एक साल पहले एक लड़ाई में युवती के सगे भाइयों का पक्ष लिया था.

उन्होंने बताया, ‘लगभग एक साल पहले, लड़की के भाइयों और उसके चचेरे भाईयों के बीच कंस्ट्रक्शन से जुड़े एक मसले पर झगड़ा हुआ था. दोनों भाइयों ने चचेरे भाई को पीटा भी था.

उन्होंने कहा कि अपने भाई के खिलाफ जाने के बाद से उसका चचेरा भाई काफी गुस्से में था.

उन्होंने बताया, ‘लगभग दस दिन पहले उसके चचेरे भाई ने कहा था कि किसी को खत्म करना है अब भले ही इस काम के लिए कुछ बीघा जमीन को क्यों न बेचना पड़े.’

उन्होंने यह भी दावा किया कि युवक के हाथ और प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान थे. हालांकि पुलिस ने इन दावों का खंडन किया है.

(इस खबर को अंग्रेजी  में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: मंगलसूत्र, महिलाओं के लिए शैम्पू और त्योहारों पर मिठाइयां – यूपी में अब नया जेल मैनुअल


 

share & View comments