scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेश‘न्यूज क्लिक’ मामला : दिल्ली पुलिस ने पत्रकार उर्मिलेश और अभिसार शर्मा से दोबारा पूछताछ की

‘न्यूज क्लिक’ मामला : दिल्ली पुलिस ने पत्रकार उर्मिलेश और अभिसार शर्मा से दोबारा पूछताछ की

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (पांच) दिल्ली पुलिस ने समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ को केंद्र सरकार के बारे में कथित तौर पर फर्जी विमर्श को बढ़ाने के लिए चीन से पैसे मिलने के मामले में बृहस्पतिवार को पत्रकार उर्मिलेश और अभिसार शर्मा से दोबारा पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों पत्रकार लोधी कॉलोनी स्थित दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के कार्यालय दोपहर बाद गए और जांच में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि दोनों पत्रकारों से अब भी पूछताछ की जा रही है।

गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दायर एक मामले में समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था और उस घटना के दो दिन बाद यह पूछताछ हो रही है।

अधिकारियों ने बताया था कि मंगलवार को ‘न्यूज क्लिक’ से जुड़े 46 पत्रकार और योगदान दाताओं से पूछताछ की गई थी और लैपटॉप एवं मोबाइल फोन सहित डिजिटल उपकरणों तथा दस्तावेजों को जांच के लिए जब्त किया गया था।

शर्मा ने मंगलवार की पूछताछ के बाद कहा था कि वह इस कार्रवाई से भयभीत नहीं हैं और सरकार से कड़े सवाल पूछते रहेंगे।

दिल्ली पुलिस द्वारा बुधवार को अदालत में सौंपी गई ‘रिमांड प्रति’ के मुताबिक पुरकायस्थ और उनके सहयोगियों जोसफ राज, अनूप चक्रवर्ती (अमित चक्रवर्ती का भाई) और बप्पादित्य सिन्हा (वर्च्यूनेट सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के प्रवर्तक) ने गैर कानूनी तरीके से विदेश से धन प्राप्त किया।

पुलिस ने अदालत को बताया, ‘‘यह जानकारी मिली है कि उपरोक्त राशि गौतम नवलखा, तीस्ता सीतलवाड़ से जुड़े जावेद आनंद, तमारा, जिबरान, उर्मिलेश, अरात्रिका हलदर, प्रजंय गुहा ठाकुरता, त्रिना शंकर, अभिसार शर्मा आदि में वितरित की गई।’’

अधिकारियों ने कहा कि सभी सदस्यों पर विशेष प्रकोष्ठ की नजर है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

रिमांड प्रति के मुताबिक यह जानकारी मिली है कि ‘न्यूज क्लिक’ के हिस्सेदार गौतम नवलखा, प्रतिबंधित नक्सली संगठनों का सक्रिय रूप से समर्थन करने जैसी भारत विरोधी और गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त है और उनका पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट गुलाम नबी के साथ राष्ट्र विरोधी साठगांठ है।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी में सामने आए संदिग्धों के दिल्ली और अन्य राज्यों में स्थित 88 ठिकानों पर मंलगवार को छापेमारी की गयी थी।

भाषा धीरज माधव

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments