scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअपराधCovid और लॉकडाउन के बाद दिल्ली में 2020 में महिलाओं के खिलाफ अपराध में 25% की कमी : NCRB

Covid और लॉकडाउन के बाद दिल्ली में 2020 में महिलाओं के खिलाफ अपराध में 25% की कमी : NCRB

एनसीआरबी के मुताबिक शहर में 2020 में महिलाओं के विरूद्ध अपराध के 10,093 दर्ज किये गये जबकि उसके पिछले साल 13,395 मामले सामने आये थे,

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में 2019 की तुलना में 2020 में कोविड-19 महामारी एवं लॉकडाउन के बाद महिलाओं के विरूद्ध अपराध करीब 25 फीसद कम हुए. राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने यह जानकारी दी है.

ब्यूरो के अनुसार शहर में 2020 में महिलाओं के विरूद्ध अपराध के 10,093 दर्ज किये गये जबकि उसके पिछले साल इस तरह के 13,395 मामले सामने आये थे, यानी 2019 की तुलना में 2020 में महिलाओं के विरूद्ध 24.65 फीसद कम अपराध हुए.

ब्यूरो के आंकड़े के अनुसार 2020 में यहां शील भंग करने के इरादे से महिलाओं पर हमले के 1840, अपरहण के 2938, बलात्कार के प्रयास के नौ तथा बलात्कार या सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या का एक मामला दर्ज किया गया.

दिल्ली पुलिस ने सदैव इस बात पर बल दिया है कि महिलाओं की सुरक्षा उसकी शीर्ष प्राथमिकता है.

share & View comments