scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशनक्सलियों का बीजेपी के काफिले पर हमला, 5 जवान शहीद, विधायक की मौत

नक्सलियों का बीजेपी के काफिले पर हमला, 5 जवान शहीद, विधायक की मौत

डीआईजी एंटी नक्सल ऑपरेशन, पी सुंदर राज ने बताया कि बीजेपी एमएलए भीमा मंडावी, उनके ड्राइवर और तीन पीएसओ की मौत हुई है.

Text Size:

छत्तीसगढ़ः नक्सलियों द्वारा मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में किए गए विस्फोट से पांच सुरक्षाकर्मी और बीजेपी के विधायक को निशाना बनाया गया. बीजेपी एमएलए भीमा मंडावी की मौत हो गई है और पांच जवान शहीद हो गये हैं. हमला दंतेवाड़ा के कुआकोंटा और श्यामगिरी के बीच हुआ है. राज्य पुलिस की एस्कार्ट गाड़ी ब्लास्ट से क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना के बाद इलाके में सीआरपीएफ के जवनों को मुस्तैद कर दिया गया है.

यह घातक विस्फोट दंतेवाड़ा के कुवाकोंडा इलाके में शाम करीब 5.30 बजे हुआ. एक अधिकारी ने कहा, ‘सभी शहीद सुरक्षाकर्मी जिला रिजर्व ग्रुप से हैं.’ जिला रिजर्व ग्रुप स्थानीय स्तर पर नक्सलियों से लड़ाई के लिए बनाया गया बल है. मंडावी बस्तर क्षेत्र से भाजपा के अकेले विधायक हैं. इसमें 12 विधानसभा सीटें आती हैं. नक्सली हमला लोकसभा चुनाव शुरू होने से दो दिन पहले हुआ है.

डीआईजी एंटी नक्सल ऑपरेशन, पी सुंदर राज ने बताया कि बीजेपी एमएलए भीमा मंडावी, उनके ड्राइवर और तीन पीएसओ की नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट में मौत हो गई है. यह बहुत शक्तिशाली आईईडी ब्लास्ट था.

news on crime
नक्सलियों के आईईडी विस्फोट उधड़ी सड़क | सोशल मीडिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीद हुए सुरक्षा जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा है कि इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं नक्सिलयों के हमले को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुखद बताया है और मृतकों की आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की है.

इससे पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान शहीद हुए थे और दो अन्य घायल हुए थे. इस दौरान जवान और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई थी.


यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, बीएसएफ के चार जवानों समेत 6 घायल


वहीं इससे भी पहले 26 मार्च को भी छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशेष यूनिट के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए थे. इनकी जगरगुंडा क्षेत्र में बीमापुर से लगभग एक किलोमीटर अंदर जंगली क्षेत्र में कोबरा यूनिट के खोजी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई थी.

गौरतलब है कि हर साल चुनावों का नक्सली बहिष्कार करते हैं. झारखंड और छत्तीसगढ़ के अपने प्रभाव वाले इलाकों में चुनाव के बहिष्कार के लिए इस तरह के हमले तेज करते हैं. पर्चा पोस्टर बांटकर भी लोगों को चुनाव का बहिष्कार करने के लिए कहते हैं. क्षेत्रों में लोग चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग न लें इसको लेकर खौफ पैदा करने के लिए चुनाव में ऐसी किसी बड़ी घटना को अंजाम देते हैं.

 

share & View comments