scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह में एक व्यक्ति की हत्या की

महाराष्ट्र में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह में एक व्यक्ति की हत्या की

Text Size:

गढ़चिरौली, 29 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने एक आदिवासी व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जिले में अहेरी तालुका के धमरांचा गांव निवासी अशोक तलांडे को शुक्रवार तड़के एक सड़क पर मृत पाया गया।

पुलिस के अनुसार शव के पास से एक नक्सली पर्चा बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है कि वह पुलिस मुखबिर थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हालांकि ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मृतक पुलिस मुखबिर नहीं था। उन्होंने कहा कि उनकी हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

भाषा

देवेंद्र संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments