scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस क्यों कर रहा है ट्रेंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस क्यों कर रहा है ट्रेंड

इससे पहले रोज़गार की मांग को लेकर पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ को यूट्यूब पर डिस्लाइक करने से लेकर ताली-थाली बजाने तक को अपनी बात पहुंचाने के माध्यम के तौर पर इस्तेमाल किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बना हुआ है. इसे लिखे जाने तक इस ट्रेंड से जुड़े तीन मिलियन यानि 30 लाख़ से अधिक ट्वीट्स हो चुके हैं. #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस  और #NationalUnemploymentDay टॉप ट्रेंड बने हुए हैं.

अंग्रेज़ी वाले ट्रेंड पर 2 मिलियन से अधिक और हिंदी वाले ट्रेंड पर एक मिलियन से अधिक ट्वीट्स हुए हैं. ट्वीट्स देखने पर ऐसा लगता है कि इसे ट्रेंड करवाने में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के आईटी सेल भी शामिल हैं. इस बारे में दिप्रिंट ने आप के सोशल मीडिया हेड अंकित लाल से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

कांग्रेस आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक सरल पटेल ने दिप्रिंट से कहा, ‘ज़ाहिर सी बात है कि युवाओं पर बेरोज़गरी की भारी मार पड़ी है. हाल ही में एसएससी और रेलवे की बहाली को लेकर हुए विरोध इसका सबूत हैं. आम युवा काफी परेशान हैं और वही इस ट्रेंड के पीछे हैं, विपक्षी पार्टियों का आईटी सेल बस बेरोज़ागर युवाओं के साथ है.’

सरल ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘पिछले 45 वर्षों में बेरोजगारी की दर सबसे अधिक है. और निराश बेरोजगारों की आत्महत्या की दर 25 वर्षों में सबसे अधिक. राजनीति की बिसात पर युवा मारा जा रहा है. जुमलों की राजनीति में ‘न्यू इंडिया’ गढ़ा जा रहा है. #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस.’

दिप्रिंट ने इस ट्रेंड पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पक्ष जानने के लिए उनके सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय से संपर्क किया पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

आम आदमी पार्टी और भाजपा से जवाब मिलने के बाद इस रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.

रोज़गार की मांग से जुड़े इस ट्रेंड में बेरोज़गार पुनीत पाण्डेय नाम के एक ट्वीटर यूज़र ने लिखा, ‘अपने रोज़गार के अधिकार की मांग के लिए भारत के युवा #NationalUnemploymentDay मनाने को मजबूर हैं. जितनी बार हो सके युवाओं को ये हैश टैग ट्रेंड कराने में मदद करें.’

इस ट्रेंड में ऐसे ही ट्वीट्स की भरमार है जिसमें यूज़र्स रोज़गार की बात कर रहे हैं. रोज़गार की मांग को लेकर पहली बार ऐसा नहीं हो रहा. इसके पहले रोज़गार की मांग को लेकर पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ को यूट्यूब पर डिस्लाइक करने से लेकर ताली-थाली बजाने तक को अपनी बात पहुंचाने के माध्यम के तौर पर इस्तेमाल किया गया है.

हाल ही में रेलवे ने लंबे समय से रुकी पड़ी भर्ती के आयोजन की घोषणा की थी.


यह भी पढ़ें: मानसून की भारी बारिश से डूबे खेत, कीटों के हमले बढ़े- खरीफ की फसल पर पड़ेगा बुरा असर


 

share & View comments