scorecardresearch
Tuesday, 23 April, 2024
होमदेशअहमदाबाद, इंदौर के गरबा में घुसे मुस्लिम युवक, प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- आयोजन में उनकी हर चीज पर हो रोक

अहमदाबाद, इंदौर के गरबा में घुसे मुस्लिम युवक, प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- आयोजन में उनकी हर चीज पर हो रोक

बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को लुभाने और गलत इरादों से गरबा कार्यक्रम में आते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: अहदमबाद में गरबा के आयोजन में कथित तौर पर मुस्लिम लड़कों को देख बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गये और उन्होंने एक लड़के पिटाई कर दी. यह आयोजन अहमदाबाद के कर्णावती क्लब में हो रहा था जहां मुस्लिम लड़के पहचान छिपाकर घुस गये.

वहीं, मामले में भाजपा नेता प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ‘हम अपने कार्यक्रम को शुद्ध रखना चाहते हैं और दूसरी बात किसी भी प्रकार से मुस्लिम समुदाय के लोगों के पंडाल, उनकी वस्तुएं, उनका सब कार्य वहां वर्जित होना चाहिए, हमारे धार्मिक कार्यक्रमों में.’

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन मुस्लिम युवकों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन एक पकड़ में बाकी भाग गये, जिसको उन्होंने बुरी तरह पीट दिया. बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को लुभाने और गलत इरादों से गरबा कार्यक्रम में आते हैं. वे उन पर लव जिहाद का आरोप भी लगाए और कहा कि मुस्लिम युवक नाम बदलकर घुसे थे.

इंदौर में हो रहे गरबा में भी पहचान छिपाकर घुसे 

इसी तरह का मामला मध्य प्रदेश के इंदौर में भी सामने आया है, जहां हो रहे गरबा में कुछ मुस्लिम युवक पहचान छिपाकर घुस गये. यह कार्यक्रम इंदौर के पंढरीनाथ चौराहे पर हो रहा था. आरोप है कि ये सभी युवक महिलाओं के वीडियो बना रहे थे. आयोजकों को जब शक तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने 7 युवकों को पकड़ा.

इन युवकों ने अपनी पहचान सही साबित नहीं कर पाई सबने अपने नाम गलत बताए. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस बारे में बजरंग दल के एक पदाधिकारी ने राजेश उर्फ राजू राठौर ने कहा कि पंडाल में इन युवकों की हरकतें संदिग्ध दिखीं. वे मोबाइल से लड़कियों की फोटो ले रहे थे और वीडियो बना रहे थे. शक होने पर उनसे पूछताछ हुई तो वह अपने नाम गलत बताए. किसी ने अपना नाम संदीप तो किसी ने बबलू बताया. लेकिन उनके असली नाम सामने आने पर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नहीं लिखाई रिपोर्ट

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे मोती तबेला और मल्हारगंज इलाके के रहने वाले थे. बजरंद दल के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं लिखाई. सभी से थाने में पूछताछ की गई उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें जमानत मिल गई.

बजरंग दल ने थी चेतावनी

बजरंग दल संयोजक तनु शर्मा ने शनिवार को ही मुस्लिम युवकों को चेतावनी दी थी कि वे गरबा पंडाल में आएंगे दो पैरों पर और जाएंगे चार कंधों पर. उन्होंने कहा कि ऐसा लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं की वजह से कहा गया. उन्होंने गरबा पंडाल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के तैनात रहने और पंडाल में आने वाले हर शख्स के आईडी कार्ड चेक करने को कहा था. शर्मा ने कहा था हिंदू के अलावा कोई भी पंडाल में दिखा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा.


यह भी पढ़ें: PFI पर पाबंदी काफी नहीं, सिमी पर बैन से इंडियन मुजाहिदीन बनने का उदाहरण है सामने


 

share & View comments