मुंबई, 10 मई (भाषा) मुंबई मेट्रो की लाइन-3 की बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) से वर्ली में आचार्य अत्रे चौक तक की सेवाएं शनिवार को चालू हो गईं।
इससे पहले, एक्वा लाइन कही जाने वाली मुंबई मेट्रो की लाइन-3 केवल जेवीएलआर आरे और बीकेसी के बीच उपनगरीय खंड में चालू थी, जिसे पिछले साल शुरू किया गया था।
मुंबई मेट्रो लाइन-एक (घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा), मेट्रो लाइन 2ए (दहिसर पूर्व-अंधेरी पश्चिम) और मेट्रो लाइन-सात (अंधेरी पूर्व-दहिसर पूर्व) उपनगरीय क्षेत्रों में चालू हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को बीकेसी और वर्ली में आचार्य अत्रे चौक के बीच चरण 2ए खंड को हरी झंडी दिखायी और घोषणा की कि वर्ली और दक्षिण मुंबई में कफ परेड के बीच मेट्रो लाइन 3 का अंतिम चरण अगस्त में चालू हो जाएगा।
मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमआरसी) के एक प्रवक्ता ने कहा कि परिचालन सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुआ और पहली ट्रेन वर्ली नाका स्टेशन से रवाना हुई जबकि दूसरी ट्रेन उसी समय जेवीएलआर आरे से रवाना हुई।
उन्होंने बताया कि सेवाएं सुबह साढ़े छह बजे से रात साढ़े 10 बजे तक चालू रहेंगी, जबकि रविवार के दिन सेवाएं सुबह साढ़े आठ बजे से रात साढ़े 10 बजे तक चलेंगी।
भाषा खारी अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.