scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशमुंबई में बहुमंजिला इमारत गिरी, पांच लोगों के फंसे होने की आशंका, राहत-बचाव का काम जारी

मुंबई में बहुमंजिला इमारत गिरी, पांच लोगों के फंसे होने की आशंका, राहत-बचाव का काम जारी

स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के पश्चिमी इलाके बेहराम नगर में अपराह्न तीन बजकर करीब 50 मिनट पर चार मंजिला इमारत गिर गई.

Text Size:

मुंबई: मुंबई के बांद्रा इलाके में बुधवार को एक बहुमंजिला इमारत गिरने के बाद उसमें कम से कम पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है.

स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के पश्चिमी इलाके बेहराम नगर में अपराह्न तीन बजकर करीब 50 मिनट पर चार मंजिला इमारत गिर गई.

उन्होंने बताया कि मलबे में कम से कम पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है.

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग और पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू किया.

अधिकारी ने बताया कि आधा दर्जन एम्बुलेंस, पांच दमकल गाड़ियां और एक बचाव वैन मौके पर मौजूद हैं.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: मुंबई में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत, 23 अन्य झुलसे


share & View comments