शिवपुरी (मप्र), 18 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के शिवपुरी में लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने एक पटवारी को भूमि हस्तांतरण के कागजात के लिए एक व्यक्ति से 35 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक कविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पटवारी अभिनव चतुर्वेदी ने शिवपुरी की सावरकार कॉलोनी में एक मकान के हस्तांतरण के कागजात देने के बदले में एक व्यक्ति से 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
उन्होंने बताया, ‘‘ शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाकर पटवारी को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इस दौरान पटवारी के परिजन ने लोकायुक्त पुलिस के दल के साथ दुर्व्यवहार किया। इन लोगों को काबू में करने के लिए स्थानीय कोतवाली थाने से पुलिसकर्मियों को बुलाना पड़ा।’’
उन्होंने कहा कि चतुर्वेदी को भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे जांच की जा रही है।
भाषा सं दिमो अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.