गुना (मध्यप्रदेश), 24 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के गुना जिले में मंगलवार को एक बछड़े को बचाने के लिए कुएं में उतरे पांच व्यक्तियों की संदिग्ध जहरीली गैस से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना धरनावदा गांव की है जहां छह व्यक्ति एक बछड़े को बचाने के लिए कुएं में उतरे थे।
गुना कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई।
उन्होंने कहा, ‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बछड़े को बचाने के लिए छह लोग कुएं में उतरे थे। उनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में बचा लिया गया और उन्हें गुना जिला अस्पताल ले जाया गया। बाद में दोनों की अस्पताल में मौत हो गई। छह में से केवल एक व्यक्ति ही सुरक्षित बाहर निकल पाया।’
कलेक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया तीनों की मौत संदिग्ध रूप से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से हुई। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि कुएं में करीब 12 फुट पानी है जिसकी वजह से गेल (इंडिया) लिमिटेड की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इकाई, राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (एसडीईआरएफ) और विभिन्न एजेंसियों के दलों द्वारा बचाव अभियान में दिक्कतें आयीं।
भाषा सं ब्रजेन्द्र अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.