scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशहार्ट अटैक से मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में थे भर्ती

हार्ट अटैक से मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में थे भर्ती

राहत इंदौरी बीते चार माह से सिर्फ नियमित जांच के लिए ही घर से बाहर निकलते थे. उन्हें बीते चार से पांच दिनों से बैचेनी हो रही थी.

Text Size:

नई दिल्ली: देश के मशहूर शायर डॉ राहत इंदौरी का मंगलवार को निधन हो गया. वे कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे. मंगलवार को ही उन्हें ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी.राहत इंदौरी के इस ट्वीट के बाद उनके चाहने वाले जल्द से उनके स्वस्थ होने की दुआ के साथ मैसेज लिख रहे थे. इसी बीच शाम उनके निधन की खबर आई.

जानकारी के अनुसार, कोरोना सं​क्रमित होने के कारण वे मंगलवार सुबह अस्पताल में भर्ती हुए थे. शाम को उन्हें अचानक से तीन दिल के दौरे भी आए. उनके दोनों फेफडों में कोरोना का संक्रमण, किडनी में सूजन थी और सांस लेने में तकलीफ होने के चलते वे अस्पताल में भर्ती हुए थे.


यह भी पढ़े: इंदौर की घटना से आहत राहत इंदौरी, बोले: दामन फैलाकर भीख मांग रहा हूं कि दुनिया पर रहम करें, डॉक्टरों का सहयोग करें


राहत इंदौरी बीते चार माह से सिर्फ नियमित जांच के लिए ही घर से बाहर निकलते थे. उन्हें बीते चार से पांच दिनों से बैचेनी हो रही थी. डॉक्टरों के निर्देश पर जब फेफड़ों का एक्सरे कराया तो निमोनिया होने की बात सामने आई थी. इसके बाद उनकी कोरोना की जांच की गई. जिससे वे कोरोना संक्रमित पाए गए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था कि, ‘कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँ.’

उन्होंने आगे लिखा था कि,’एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.’

 

राहत इंदौरी के ट्वीट को रीट्वीट करते करते हुए कवि कुमार विश्वास ने लिखा था कि, ‘ग़लत आदमी से भिड़ गया है. कोरोना इस बार ( बाक़ी साइलेंट है)! जल्दी ठीक हो जाइए राहत भाई ! हज़ारों रातें लुटा कर कमाई करोड़ों दुआएँ, मेरी तरह आपको जल्दी ही आसमान से मुख़ातिब होकर शेर सुनाते हुए देखने के लिए हमा तन गोश हैं.’

राहुल गांधी, शिवराज ने जताया दुख

राहत इंदौरी के निधन का समाचार मिलते ही उनके चाहने वाले शोक लहर दौड़ गई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ,मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहन, एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बसपा प्रमुख मायावती समेत कई हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

इंदौर में संक्रमितों की संख्या हुई 8900, अब तक 336 की मौत

मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे है. सोमवार रात को 2885 सैंपलों की जांच रिपोर्ट सामने आई. इसमें 176 नए संक्रमित मामले सामने आए. वहीं 2649 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई. वहीं 21 पॉजिटिव केस सामने आए. इंदौर जिले में अब तक 1 लाख 59 हजार 922 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. इनमें 8900 संक्रमित पाए गए है. 6001 मरीज कोरोना से ठी हुए है. 336 लोगों की मौत हो चुकी है. 2563 मरीजों का इलाज चल रहा है.

share & View comments