scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशइंदौर की घटना से आहत राहत इंदौरी, बोले: दामन फैलाकर भीख मांग रहा हूं कि दुनिया पर रहम करें, डॉक्टरों का सहयोग करें

इंदौर की घटना से आहत राहत इंदौरी, बोले: दामन फैलाकर भीख मांग रहा हूं कि दुनिया पर रहम करें, डॉक्टरों का सहयोग करें

तीनवर्षों से लगातार देश के सबसे स्वच्छ इंदौर में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है यहां सबसे अधिक 75 लोग इस वायरस की चपेट में हैं और अभी तक पांच लोगों की इससे मौत हो गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: ‘तुमको समझ ना आया मगर साफ-साफ था. जो कुछ किया है तुमने, तुम्हारे खिलाफ था ,यह लाइनें मशहूर शायर राहत इंदौरी ​ने दिप्रिंट से बातचीत में कही. बुधवार को इंदौर के टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए पहुंची थी. यहां भीड़ ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को घेरा और पत्थर भी बरसाए. इससे आहत राहत इंदौरी ने कहा कि इस घटना ने उन्हें ‘शर्मसार’ कर दिया है.

मुल्क और इंसानियत पर रहम खाएं

उन्होंने दिप्रिंट से बातचीत में कहा, ‘कल रात 12 बजे तक मैं दोस्तों से फोन पर पूछता रहा कि वह घर किसका है, जहां डॉक्टरों पर थूका गया है, ताकि मैं उनके पैर पकड़कर माथा रगड़कर उनसे कहूं कि खुद पर, अपनी बिरादरी, अपने मुल्क व इंसानियत पर रहम खाएं.’

कल इंदौर में घटी घटना से आहत इंदौरी बार-बार कहते रहे, ‘यह सियासी झगड़ा नहीं, बल्कि आसमानी कहर है, जिसका मुकाबला हम मिलकर नहीं करेंगे तो हार जाएंगे.’

वह आगे कहते हैं, ‘ज्यादा अफसोस मुझे इसलिए हो रहा है कि रानीपुरा मेरा अजीज मोहल्ला है.’अलिफ-बे’ मैंने वहीं सीखा है. उस्ताद के साथ मेरी बैठकें वहीं हुईं. मैं बुजुर्गों ही नहीं, बच्चों के आगे भी दामन फैलाकर भीख मांग रहा हूं कि दुनिया पर रहम करें. डॉक्टरों का सहयोग करें. इस आसमानी बला को फसाद का नाम न दें. इंसानी बिरादरी खत्म हो जाएगी. जिंदगी अल्लाह की दी हुई सबसे कीमती नेमत है. इस तरह कुल्लियों में, गालियों में, मवालियों की तरह इसे गुजारेंगे तो तारीख और खासकर इंदौर की तारीख जहां सिर्फ मोहब्बतों की फसलें उपजी हैं, वह तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी’

स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने वालों पर मामला दर्ज

मध्यप्रदेश के इंदौर में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने वाले लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं जो अन्य लोग इस घटना में शामिल थे उनकी वीडियो फुटेज के माध्यम से जांच की जा रही है. जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा,’ इंदौर में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना में शामिल लोगों को नहीं छोड़ा जाएगा. पीड़ित मानवता को बचाने के कार्य में कोई भी बाधा डालेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’

घटना के बाद गुरुवार सुबह भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी स्वास्थ्य विभाग की टीम से मिलने पहुंचे. उन्होंने वहां शहर के अफसरों के साथ इस मामले को लेकर चर्चा भी की.


यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश में राजनीतिक लड़ाई से फुरसत मिली तो अब शुरू हुई शिवराज के सहारे कोविड-19 से जंग


बुधवार को शहर के टाटपट्टी बाखल में कोरोना संक्रमितों की जांच करने स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी. ऐसे में लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया था. इसमें स्वास्थ्यकर्मी जान बचाकर भागे थे. वहीं उपद्रवियों ने बैरिकेड्स भी तोड़ दिए थे. इंदौर पुलिस ने इन सभी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है.

इंदौर जिले के डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा दिप्रिंट से कहा,’स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ में दो पुलिसकर्मी भी थे. इस मामले को पुलिस ने बहुत ही गंभीरता से लिया है. पुलिस ने मामले में मामला दर्ज किया है. वहीं चार लोगों को रात को ही हिरासत में ले लिया है.वहीं कुछ अन्य लोगों की भी वीडियों फुटेज के माध्यम से जांच चल रही है. जल्द ही इन पर भी कार्रवाई की जाएगी.’

इस मामले में इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा, ‘स्वास्थ्य विभाग की टीम पर जिन लोगों ने हमला किया है उनलोगों पर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. इस तरह की घटना बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगी. हमारा स्वास्थ्य विभाग का अमला 20 घंटे काम कर रहा है. जिन लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के बाद बदसलूकी की है उन पर सख्त एक्शन लिया जा रहा है. एसएएफ की पांच कं​पनियां भी मांगी है. ये सब लोग लंबे समय तक अब जेल में ही रहेंगे.’


यह भी पढ़े: तबलीगी जमात में जुटे अनुयायियों की तुलना मंदिर और गुरुद्वारों के श्रद्धालुओं से नहीं की जा सकती-वीएचपी


स्वास्थ्य विभाग की एक महिला कर्मी ने पुलिस को बताया था कि शहर की इस कॉलोनी में बुधवार को एक पॉजीटिव के कॉन्टेक्ट की हिस्ट्री सामने आई थी. उसे ही देखने के लिए हमारी टीम वहां गई थी. जैसे ही हम लोगों ने उसके बारें में पूछताछ की तो लोग भड़क गए और हम पर हमला करने लग गए. कुछ उपद्रवियों ने हमारी टीम पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. ‘हम उन्हें समझाते या मामले को समझते इतने में कुछ लोग चेहरे पर रुमाल बांधकर आ गए. वही चिल्लाते हुए पत्थर मारने लगे. उनसे बचने के लिए महिलाएं और पुरुष स्वास्थ्यकर्मी व डॉक्टर अपनी कार की तरफ भागे. फिर हम सीधे थाने आ गए.’

तीन वर्ष से लगातार देश के सबसे स्वच्छ इंदौर में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां सबसे अधिक 75 लोग इस वायरस की चपेट में हैं जिसे देखते हुए प्रशासन ने शहर में लॉकडाउन सख्ती से पालन किया जा रहा है. जबकि अभी तक पांच लोगों की इससे मौत हो गई है. मध्यप्रदेश में अबतक 98 कोरोना पॉजीटिव के मामले सामने आए हैं.

share & View comments