scorecardresearch
Saturday, 9 August, 2025
होमदेशमप्र: भोपाल अपराध शाखा ने मादक पदार्थ ‘एमडी’ बरामद कर दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया

मप्र: भोपाल अपराध शाखा ने मादक पदार्थ ‘एमडी’ बरामद कर दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया

Text Size:

भोपाल, पांच अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस की अपराध शाखा ने नशे के विरुद्ध जारी अभियान के तहत एमडी (मेफेड्रोन) मादक पदार्थ के कारोबार से जुड़े दो विदेशियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाइजीरियन पुरुष और एक थाइलैंड की महिला है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कि महिला भोपाल और दिल्ली में मादक पदार्थों की ऑनलाइन आपूर्ति भी करती थी और उसके पास से 2.95 ग्राम एमडी बरामद की गई है।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों विदेशी नागरिकों के खिलाफ दिल्ली और भोपाल में पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार किए गए पुरुष आरोपी की पहचान नाइजीरिया के ओराकोर ओनयेका (34) के रूप में हुई है जबकि थाई महिला की पहचान बेंचामत मून (41) के रूप में हुई है। मून भोपाल के स्पा सेटरों में काम करती थी।

ओनयेका के खिलाफ दिल्ली के थाना डीएलएफ फेस-एक जबकि मून के विरुद्ध भोपाल के गांधीनगर थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है।

पुलिस ने मून को भोपाल के समरधा स्थित शीतल धाम कॉलोनी से पकड़ा है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मून ने यह बात स्वीकार की है कि उसने नाइजीरियन नागरिक से मादक पदार्थ खरीदा था, जिसका वजन 2.95 ग्राम था।

बयान में कहा गया कि पुलिस ने स्वापक औषधि एवं मन प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पहले, अपराध शाखा ने एमडी मादक पदार्थ के कारोबार से जुडे़ दो आरोपियों सैफुद्दीन और शाहरूख को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने इनके पास से 15 ग्राम एमडी बरामद किया था।

भाषा ब्रजेन्द्र जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments