scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशमप्र : एसएसबी अकादमी में 14वें बैच बीआरटीसी के 353 प्रशिक्षुओं का 44 सप्ताह का प्रशिक्षण संपन्न

मप्र : एसएसबी अकादमी में 14वें बैच बीआरटीसी के 353 प्रशिक्षुओं का 44 सप्ताह का प्रशिक्षण संपन्न

Text Size:

भोपाल, 15 मार्च (भाषा) भोपाल में चंदूखेडी स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) अकादमी में मंगलवार को बीआरटीसी (बेसिक रेक्रूट ट्रेनिंग कोर्स) के 14वें बैच के 353 प्रशिक्षुओं ने अपना 44 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण पूरा होने के बाद दीक्षांत परेड में हिस्सा लिया।

इस समारोह को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनुराधा शंकर ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के बावजूद सभी प्रशिक्षुओं को उच्च कोटि का प्रशिक्षण दिया गया है और उनमें एक अच्छे कर्मचारी के सभी गुण विकसित किये गये हैं। इसके लिए अकादमी के अधिकारी एवं प्रशिक्षक बधाई के पात्र हैं।’’

उन्होंने इन प्रशिक्षुओं से कहा, ‘‘आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जैसे प्रतिष्ठित बल में आपको नियुक्ति मिली है।’’

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए सशस्त्र सीमा बल अकादमी के उपमहानिरीक्षक सुधांशु नौटियाल ने कहा, ‘‘बल की लगातार बढ़ती हुई जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण के दौरान हमने सभी प्रशिक्षुओं को शारीरिक रूप से सुदृढ़ एवं मानसिक रूप से दक्ष बनाने की कोशिश की है ताकि ये सभी एक सशक्त एवं सुयोग्य कर्मचारी के दायित्व का निर्वहन कर सकें।’’

उन्होंने कहा कि अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान इन सभी प्रशिक्षुओं को सीमा सुरक्षा एवं सीमा प्रबंधन के विषयों में सक्षम बनाया है।

भाषा रावत अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments