scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशधनशोधन मामला : कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को ईडी ने भेजा समन

धनशोधन मामला : कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को ईडी ने भेजा समन

Text Size:

बेंगलुरु, पांच अक्टूबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार और उनके सांसद भाई डी के सुरेश को सात नवंबर को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए समन भेजा है।

शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नेशनल हेराल्ड एंड यंग इंडिया मामले के जांच अधिकारी (आईओ) अब बदल गए हैं। मुझे और मेरे भाई को बृहस्पतिवार को एक समन मिला, जिसमें हमें सात नवंबर को कुछ दस्तावेजों के साथ पेश होने के लिए कहा गया है। ’’

शिवकुमार ने कहा कि हालांकि उन्होंने कुछ दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं, ईडी ने कुछ और मांगे हैं, जिन्हें वे जांच अधिकारी के समक्ष पेश करेंगे।

उनके मुताबिक ईडी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “ईडी और सीबीआई ने मेरे खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मामला दर्ज किया है। मैंने यह कहते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है कि ऐसा नहीं किया जा सकता। हमें देखना होगा कि कानून क्या कहता है।’

उन्होंने आश्चर्य जताया कि जांच एजेंसियां उनके पीछे क्यों पड़ी हैं।

शिवकुमार ने कहा, “मैं कानूनी लड़ाई जारी रखे हुए हूं। मुझे नहीं पता कि वे बार-बार समन भेजकर मुझे क्यों प्रताड़ित कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में पिछले कुछ महीनों में ईडी ने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे और पवन बंसल सहित कई लोगों से पूछताछ की है।

भाषा रवि कांत धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments