scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशPM मोदी की कल्याणकारी योजनाएं गरीबों के लिए वरदान: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

PM मोदी की कल्याणकारी योजनाएं गरीबों के लिए वरदान: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

राय ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य सुरक्षा योजना गरीब कल्याण अन्न योजना 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुहैया करायी जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को वरदान कहा. विभिन्न योजनाओं के बारे में बोलते हुए वे यह बात कह रहे थे.

राय ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य सुरक्षा योजना गरीब कल्याण अन्न योजना 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुहैया करायी जा रही है.

एएनआई से बात करते हुए राय ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अप्रैल 2020 में लागू किया गया था जिसे दिसंबर 2022 तक बढ़ा दिया गया है.

राय ने कहा, ‘सरकार ने अभी तक लगभग 3.45 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं और 44,762 करोड़ रुपए दिसंबर 2022 तक खर्च किए जाएंगे. कुल मिलाकर खर्च 3.91 लाख करोड़ के करीब होगा.’

उन्होंने कहा, ‘इस योजना के अंतर्गत 80 करोड़ से ज्यादा भारतीय आए हैं और इसे पूरी तरह से सरकार ने वित्तपोषित किया है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

जन धन योजना का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि अगस्त 2022 तक 46.25 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी हैं.

उन्होंने कहा, ‘इस योजना के तहत अब तक तीन गुना लाभार्थी बढ़ चुके हैं. 2015 में लाभार्थी 14.72 करोड़ थे जो कि 10 अगस्त 2022 तक बढ़कर 46.25 करोड़ हो गए हैं. 56 प्रतिशत खाते महिलाओं के खुले हैं जबकि 67 प्रतिशत खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में.’

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का पूरा जोर गरीब लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण पर है.

उन्होंने कहा कि अब तक 19 करोड़ से ज्यादा स्वास्थ्य कार्ड बन चुके हैं और 4 करोड़ लोगों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है जिसका खर्च 45,294 करोड़ रुपए आया है.

राय ने बताया कि पीएम आयुष्मान योजना के दो चरणों के जरिए 3.7 करोड़ घरों को लक्षित किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 182 रुपए से बढ़ाकर 202 रुपए कर दी है जिससे 13.62 परिवारों को फायदा मिला है.

गृह राज्य मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन मोदी सरकार की प्राथमिकता है और कहा कि तकरीबन 50 प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल का पानी पहुंचा दिया गया है.

उन्होंने कहा, ‘पंजाब, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और बिहार में हर घर जल के तहत 90 प्रतिशत तक कवरेज हो गया है.’

राज्य की भाजपा सरकारों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जहां भी पार्टी की सरकार है वहां केंद्र की कल्याणकारी योजनाएं पूरी तरह लागू हुई हैं और गरीबों को फायदा पहुंचा है.

उन्होंने कहा, ‘लेकिन जहां गैर-भाजपा सरकार है वहां कल्याणकारी योजनाओं को लोगू करने में बाधा आई है.’


यह भी पढ़ें: कांग्रेस के लिए ‘आप’ अगर एक बड़ा कांटा है, तो भाजपा के लिए सिर्फ एक सिरदर्द


 

share & View comments