scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेश'माहौल बिगाड़ने वालो पर नज़र रखें', हनुमान जयंती से पहले सभी राज्यों के लिए गृह मंत्रालय की एडवाइजरी

‘माहौल बिगाड़ने वालो पर नज़र रखें’, हनुमान जयंती से पहले सभी राज्यों के लिए गृह मंत्रालय की एडवाइजरी

गृह मंत्रालय ने राज्यों को त्योहार के समय शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने और उन कारकों पर नज़र रखने की सलाह दी जो समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ सकते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने बुधवार को हनुमान जयंती से पहले कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी राज्यों को एक एडवाइजरी जारी की और त्योहार के समय राज्यों में शांति बनाए रखने पर काम करने की सलाह दी.

गृह मंत्रालय ने राज्यों को त्योहार के समय शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने और उन कारकों पर नज़र रखने की सलाह दी, जो समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ सकते हैं.

मंत्रालय ने हनुमान जयंती की तैयारी के लिए सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की. गृह मंत्रालय के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सरकारों को त्योहार के समय कानून व्यवस्था, शांति और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले सभी कारकों पर नज़र रखना चाहिए.

मंत्रालय का यह फैसला रामनवमी समारोह के दौरान पश्चिम बंगाल और बिहार में भड़की झड़पों के बाद आया. इन दोनों राज्यों में रामनवमी के समय हिंसा, आगजनी और पथराव की घटनाएं हुईं.

हिंसा एवं झड़पों को देखते हुए पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

हनुमान जयंती से पहले, कलकत्ता हाई कोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश पीठ ने भी राज्य के कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में केंद्रीय बल के जवानों की तैनाती का आदेश दिया था.

अदालत ने राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के हित में अर्धसैनिक बलों की सहायता लेने का निर्देश दिया था.


यह भी पढ़ें: ‘हालात काफी खराब थे’– हिंसा के बाद बंगाल के रिसड़ा की डरावनी तस्वीर बयां करती बंद दुकानें और खाली घर


share & View comments