चेन्नई, 20 अप्रैल (भाषा) एमडीएमके नेता और पार्टी संस्थापक वाइको ने रविवार को घोषणा की कि पार्टी के प्रमुख सचिव के पद से इस्तीफा दे चुके उनके बेटे दुरई वाइको ने एक अन्य वरिष्ठ नेता के साथ मतभेदों को सुलझाने के बाद अपना इस्तीफा वापस लेने का फैसला किया है।
वाइको ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दुरई का वरिष्ठ नेता मल्लई सत्या से मतभेद था, लेकिन रविवार को खुली चर्चा के जरिए इसे सुलझा लिया गया।
उन्होंने कहा कि दोनों ने अपने मतभेदों को दूर करने और पार्टी के कल्याण के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई है तथा सत्या ने भी दुरई को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।
वाइको ने कहा, ‘‘सत्या के आश्वासन के बाद उन्होंने (दुरई वाइको) इस्तीफा देने का अपना निर्णय वापस ले लिया है।’’
शनिवार को दुरई वाइको ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था और सत्या का नाम लिए बिना कुछ आरोप लगाए थे।
इससे पहले, रविवार को एमडीएमके प्रशासनिक परिषद के सदस्यों ने यहां बैठक की और दुरई के प्रति समर्थन जताया।
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.