scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशसंपत्ति कर बिल से उपयोगकर्ता शुल्क तुरंत हटाए एमसीडी : आप

संपत्ति कर बिल से उपयोगकर्ता शुल्क तुरंत हटाए एमसीडी : आप

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा संपत्ति कर के बिल में जोड़े गए उपयोगकर्ता शुल्क को ‘‘अत्यधिक बोझ’’ बताते हुए इसे मंगलवार को तुरंत हटाने की मांग की।

आप की दिल्ली इकाई के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन को में आरोप लगाया कि एमसीडी के आयुक्त ने नगर निगम के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए लगाए गए इन उपयोगकर्ता शुल्क को सदन में प्रस्ताव लाए बिना ही लागू कर दिया।

हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और एमसीडी के महापौर राजा इकबाल सिंह ने मंगलवार को इन उपयोगकर्ता शुल्क को स्थगित करने की घोषणा की तथा मकान कर के पुराने बकाया का निपटारा करने के लिए एक आम माफी योजना लाने की बात कही।

एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारायण ने कहा कि राजस्व का मामला होने के बावजूद उपयोगकर्ता शुल्क का मुद्दा कभी सदन में नहीं लाया गया।

नारायण ने दावा किया, ‘उस समय सदन में हमारा बहुमत था। यदि इसे चर्चा के लिए लाया गया होता तो हम इसे पारित नहीं होने देते। लेकिन भाजपा और आयुक्त ने मिलकर ये शुल्क लागू कर दिए।’

भाषा योगेश सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments