scorecardresearch
Monday, 28 July, 2025
होमदेशकोलकाता के चमड़ा कारखाने में भीषण आग, बुझाने में जुटे दो दमकलकर्मी भी घायल

कोलकाता के चमड़ा कारखाने में भीषण आग, बुझाने में जुटे दो दमकलकर्मी भी घायल

अधिकारी के मुताबिक आग बुझाने के काम में जुटे दो दमकलकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल के आस-पास के मकानों को भी खाली करा लिया गया है.

Text Size:

कोलकाता:कोलकाता के तंगरा इलाके में शनिवार शाम चमड़े के एक कारखाने और गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि आग लगने के 12 घंटे बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका. इस काम में दमकल की 15 गाड़ियों को काम पर लगाया गया. अधिकारियों को मुताबिक आग बुझाने के काम में लगे दो दमकलकर्मी भी इस दौरान घायल हुए हैं.

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों को लगाया गया है. आग पास की एक इमारत में भी फैल गयी. इमारत को खाली करा लिया गया है.

अधिकारी के मुताबिक आग बुझाने के काम में जुटे दो दमकलकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल के आस-पास के मकानों को भी खाली करा लिया गया है.

अधिकारी के मुताबिक भीड़भाड़ वाले इलाके में तीन माहेर अली लेन पर चमड़े के कारखाने के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली एक इमारत में शाम करीब साढ़े छह बजे आग लग गई. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कोई व्यक्ति अंदर फंसा हुआ है, या नहीं.

दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. हमारे दमकलकर्मी इसे बुझाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. इमारत के अंदर रसायन, रेक्सिन और कपड़े रखे हुए थे, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गयी.’

आग इतनी भीषण थी कि कारखाने की चहारदीवारी ढह गई.

राज्य सरकार के दमकल एवं आपात सेवा मंत्री सुजीत बोस मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान का जायजा लिया.

सुजीत बोस ने घटनास्थल पर मौजूद संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे अधिकारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. यह एक भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है. दमकल गाड़ियों के लिए संकरी गलियों में प्रवेश करना काफी कठिन है. हालांकि, वे अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं.’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बोस को फोन कर स्थिति की जानकारी ली.

स्थानीय लोगों ने शुरू में आरोप लगाया था कि दमकल कर्मियों को इलाके में पहुंचने में देर हो रही थी, बाद में लोगों ने बचाव अभियान में दमकलकर्मियों की मदद की.


यह भी पढ़ें- बजट सत्र से पहले सोनिया आज करेंगी कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक


 

share & View comments