scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमराजनीतिबजट सत्र से पहले सोनिया आज करेंगी कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक

बजट सत्र से पहले सोनिया आज करेंगी कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक

यह बैठक पांच राज्यों में हुए चुनावों के परिणामों को देखते हुए महत्वपूर्ण है. चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका थे. पार्टी साल 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपनी संभावनाओं को दोबोरा जिंदा करने और चुनौतियों को दूर करने के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही थी.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण से पहले रविवार को सुबह 10.30 बजे पार्टी के संसदीय रणनीति समूह की बैठक बुलाई है.

यह बैठक पांच राज्यों में हुए चुनावों के परिणामों को देखते हुए महत्वपूर्ण है. चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका थे. पार्टी साल 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपनी संभावनाओं को दोबोरा जिंदा करने और चुनौतियों को दूर करने के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही थी. लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) देश में भाजपा विरोधी राजनीति के आधार के रूप में पार्टी की जगह लेती दिखीं.

इस मीटिंद में संसद के दो सदनों में पार्टी की रणनीति पर विचार-विमर्श होने की संभावना है. इसके अलावा, यह बैठक संसद के बजट सत्र के दूसरे भाग के फिर से शुरू होने से ठीक एक दिन पहले की जा रही है. बजट सत्र का दूसरा भाग 8 अप्रैल को समाप्त होगा. बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी को शुरू हुआ और 11 फरवरी को समाप्त हुआ था.

इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस जी23 ने राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर बैठक की थी. बैठक में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मनीष तिवारी, कपिल सिब्बल और आनंद शर्मा, अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हुए थे.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा सहित पांच राज्यों में से चार में जीत हासिल की है. उत्तर प्रदेश में, भाजपा और उसके सहयोगियों ने 403 विधानसभा क्षेत्रों में से 255 सीटों पर जीत हासिल की. उत्तराखंड में पार्टी को 70 में से 47 सीटें मिली हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

गोवा में बीजेपी ने 40 में से 20 सीटें जीतीं और निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन हासिल किया. मणिपुर में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 60 में से 31 सीटें मिली हैं.


यह भी पढ़ें- सत्ता से संघर्ष और समाज से संवाद. बीजेपी के वर्चस्व की काट का यही सूत्र है


 

share & View comments