scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशमराठा आरक्षण आंदोलन: दक्षिण मुंबई में उमड़े जरांगे के समर्थक

मराठा आरक्षण आंदोलन: दक्षिण मुंबई में उमड़े जरांगे के समर्थक

Text Size:

मुंबई, 29 अगस्त (भाषा) दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में शुक्रवार को मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे के अनशन में शामिल होने के लिए हजारों सदस्य उपनगरीय लोकल ट्रेन और अन्य ट्रेनों से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पहुंच रहे हैं।

सुबह से ही सीएसएमटी पर मराठा प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए पास में स्थित आंदोलन स्थल की ओर बढ़ते हुए देखे गए। स्टेशन परिसर लोगों से खचाखच भरा हुआ था, जिनमें से कई लोग केसरिया झंडे लिए हुए थे और पारंपरिक टोपी व स्कार्फ पहने हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि आजाद मैदान से कुछ ही दूरी पर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के प्लेटफॉर्म रात भर भीड़ से भरे रहे और हजारों प्रदर्शनकारी शहर पहुंचने के बाद परिसर में ही सो गए।

इनमें 10-12 लोगों का एक समूह भी शामिल था जो परभणी से ट्रेन से आया था। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर जवानों की तैनाती बढ़ा दी है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सीएसएमटी पर आरपीएफ के 40 और महाराष्ट्र सुरक्षा बल (एमएसएफ) के लगभग 60 अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि गणेश उत्सव और आंदोलन को देखते हुए, मध्य रेलवे ने मुंबई के विभिन्न स्टेशनों पर 240 अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया है, जिनमें से लगभग 95 चिंचपोकली, करी रोड, दादर, परेल, भायखला, कॉटन ग्रीन और सेवरी में तैनात हैं।

भाषा जोहेब शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments