scorecardresearch
Tuesday, 25 November, 2025
होमदेशपंजाब की प्रगति की प्रार्थना के लिए विशाल जनसमूह में शामिल हुए मान और केजरीवाल

पंजाब की प्रगति की प्रार्थना के लिए विशाल जनसमूह में शामिल हुए मान और केजरीवाल

Text Size:

आनंदपुर साहिब, 25 नवंबर (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को राज्य की प्रगति व पंजाबियों की समृद्धि के लिए प्रार्थना करने यहां एकत्रित विशाल जनसमूह में शामिल हुए।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा दल चौनी में गुरु तेग बहादुर व महान सिख शहीदों भाई मति दास, भाई सती दास और भाई दयाला की 350वीं शहादत वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित ‘अखंड पाठ साहिब’के भोग के बाद आयोजित ‘अरदास’ में भाग लिया।

दोनों नेता गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और सभी के कल्याण की प्रार्थना करने के लिए एकत्रित विशाल जनसमूह में शामिल हुए।

दोनों नेताओं ने कहा कि नौवें सिख गुरु की 350वीं शहीदी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में सेवा करने का अवसर प्राप्त करना उनके लिए अत्यंत सम्मान की बात है।

इस अवसर पर, मान और केजरीवाल ने कहा कि सिख धर्म ने दुनिया में समाजवाद व धर्मनिरपेक्षता के सच्चे आदर्श का प्रचार किया है।

उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब प्रत्येक मानव के लिए भाईचारे, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद का प्रकाश स्तंभ है।

दोनों नेताओं ने कहा कि सामान्य रूप से पंजाबियों और विशेष रूप से सिखों को महान सिख गुरुओं से बलिदान व वीरता की एक गौरवशाली विरासत विरासत में मिली है, जिसने उन्हें अत्याचार, उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ लड़ना सिखाया।

दोनों नेताओं ने कहा, “हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भावी पीढ़ियों के लिए अनंत काल तक संरक्षित रखना राज्य सरकार का परम कर्तव्य है।”

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments