नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान एक यात्री का मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद अनम के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना मंगलवार को उस समय हुई और एक यात्री ने अपना मोबाइल फोन लाल किला और मंडी हाउस के बीच यात्रा के दौरान चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर ‘सुप्रीम कोर्ट मेट्रो’ पुलिस थाने में एक ‘ई-एफआईआर’ दर्ज की गई।
पुलिस के मुताबिक, पुलिस की एक टीम ने संदिग्ध का पता लगाने के लिए मेट्रो स्टेशन और ट्रेन के डिब्बों के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बृहस्पतिवार को एक स्थानीय मुखबिर की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ के दौरान चोरी की बात कबूल ली और पहले भी इसी तरह के अपराधों में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा जितेंद्र अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.