जम्मू, 31 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को कहा कि उन्होंने जम्मू शहर में लापरवाही से गाड़ी चलाने और लोगों को घायल करने के आरोप में मामला दर्ज होने के नौ साल बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक किश्तवाड़ जिले के होंडाना दरवाले गांव के रहने वाले चमन लाल पर 2013 में दोमाना इलाके में तेज गति से गाड़ी चलाने, राहगीरों की जान खतरे में डालने और कुछ को चोट पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद से ही चमन लाल लापता था।
पुलिस ने टीमों का गठन किया और स्थानीय खुफिया जानकारी एकत्र की गई। पुलिस ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर और तकनीकी तथा निगरानी के जरिये उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में चमन लाल के खिलाफ एक आरोप पत्र दायर किया गया था और एक स्थानीय अदालत ने उसके खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 512 के तहत एक सामान्य वारंट जारी था।
भाषा रवि कांत मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.