scorecardresearch
Thursday, 27 February, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र : पुणे में युवक पर हमला, बाइक जलाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

महाराष्ट्र : पुणे में युवक पर हमला, बाइक जलाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

Text Size:

मुंबई, 27 फरवरी (भाषा) पुणे के कात्रज इलाके में एक युवक पर हमला करने और उसकी मोटरसाइकिल जलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने न केवल उसकी बाइक में आग लगाई बल्कि उसे भी जलाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह बचकर भाग गया।

यह घटना बुधवार शाम हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की नेता और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए पुणे में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह पुणे में दिन पर दिन बिगड़ती कानून व्यवस्था का एक और उदाहरण है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी और शिकायतकर्ता के बीच किसी मुद्दे को लेकर विवाद हुआ था तथा आरोपी ने शिकायतकर्ता को कथित तौर पर पीटा था।

उन्होंने कहा कि जब पीड़ित शिकायत करने के लिए पुलिस थाना जाने निकला तो आरोपियों ने उसे रोका और उसकी बाइक से पेट्रोल निकालकर बाइक में आग लगा दी।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित घटनास्थल से भाग गया था।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि युवक को जलाने का प्रयास नहीं किया गया था और घटना का सीसीटीवी कैमरा फुटेज उनके पास मौजूद है।

इस मामले में भारती विद्यापीठ पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

यह घटना पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर एक महिला के साथ बस में हुए दुष्कर्म मामले के बाद सामने आई है ।

सांसद सुप्रिया सुले ने राज्य के गृह मंत्री और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ‘एक्स’ पर टैग करते हुए कहा, ‘अगर पुलिस समय पर वहां पहुंच जाती, तो यह घटना टाली जा सकती थी। यह दर्शाती है कि गृह मंत्रालय कानून-व्यवस्था को लेकर कितना लापरवाह है। मैं गृह मंत्री से पुणे में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने और तत्काल कदम उठाने का अनुरोध करती हूं।’

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments