गोंदिया, 13 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के भंडारा जिले में बुधवार को वरिष्ठ नागरिकों समेत कम से कम 15 श्रद्धालु वेनगंगा नदी के मध्य में स्थित एक मंदिर में फंस गए, जो गुरू पूर्णिमा के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए वहां गए थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी अभिषेक नामदास ने कहा कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं और स्थानीय अधिकारियों के अलावा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम को उन्हें बचाने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि ये 15 श्रद्धालु गुरू पूर्णिमा पर मत्था टेकने के लिए वैनगंगा नदी के मध्य में स्थित मडगी मंदिर गए थे और बढ़ते जल स्तर के कारण मंदिर में फंस गए।
नामदास ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में भंडारा जिले में भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर पहले ही काफी ज्यादा था और बुधवार को यह और बढ़ गया।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
