scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशअजित पवार की मौत पर महाजन बोलीं,महाराष्ट्र ने एक सामंजस्यपूर्ण व्यक्तित्व खो दिया

अजित पवार की मौत पर महाजन बोलीं,महाराष्ट्र ने एक सामंजस्यपूर्ण व्यक्तित्व खो दिया

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश) , 28 जनवरी (भाषा) लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि इस सूबे ने एक सामंजस्यपूर्ण व्यक्तित्व खो दिया है।

महाजन ने इंदौर में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘मैंने टीवी पर विभिन्न समाचार चैनलों पर विमान दुर्घटना के दृश्य देखे। मुझे पवार की मौत का बेहद दुख है। वह महाराष्ट्र के राजनीतिक और सामाजिक जीवन की बड़ी हस्ती थे और विपक्षी नेताओं के साथ भी उनके अच्छे संबंध थे। वह समझदारी के साथ सबसे सामंजस्य बनाकर चलते थे।’’

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता ने कहा कि पवार भरी सभा में अपनी गलती स्वीकार करने का साहस रखते थे और उनके इस गुण के कारण भी लोग उनका सम्मान करते थे।

महाजन ने याद किया कि जब उन्होंने कुछ वर्षों पहले इंदौर में खो-खो की एशियाई स्पर्धा आयोजित की थी, तब पवार ने टीवी पर इसका सीधा प्रसारण देखकर उन्हें इस आयोजन के लिए बधाई दी थी।

भाषा हर्ष

भाषा हर्ष

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments