scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र : कांग्रेस नेता नसीम खान सड़क हादसे में घायल

महाराष्ट्र : कांग्रेस नेता नसीम खान सड़क हादसे में घायल

Text Size:

मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता नसीम खान सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। हादसे के समय वह हैदराबाद से महाराष्ट्र के नांदेड़ जा रहे थे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री खान राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने के लिए नांदेड़ जा रहे थे। राहुल की यात्रा सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि खान नांदेड़ में यात्रा के प्रभारी हैं। उन्होंने बताया कि हादसा नांदेड़ के भीलोई टोल प्लाजा पर उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार वाहन उस एसयूवी से टकरा गया जिसमें खान सवार थे।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments