scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशमहाराष्ट्र निकाय चुनाव : चंद्रपुर में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

महाराष्ट्र निकाय चुनाव : चंद्रपुर में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Text Size:

मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के 29 महानगर पालिका चुनाव के शुक्रवार को आए नतीजों के मुताबिक कांग्रेस ने चंद्रपुर में भाजपा को झटका देते हुए सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और उसे कुल 66 में से 28 सीट पर जीत मिली है।

अब तक घोषित नतीजों के मुताबिक कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने 28 सीट पर जीत दर्ज की हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खाते में 26, शिवसेना (उबाठा) ने छह और निर्दलीय उम्मीदवारों ने दो सीट पर जीत दर्ज की हैं। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना,ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन( एआईएमआईएम) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को एक-एक सीट मिली है।

चंद्रपुर में 2017 के चुनावों में भाजपा को 66 सीट में से 36 पर जीत मिली थी और सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने चंद्रपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पार्टी महानगपालिका की सत्ता में आएगी और 40 से अधिक पार्षदों के समर्थन से अपना महापौर नियुक्त करेगी।

उन्होंने चुनाव परिणामों का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस के 28 पार्षदों के अलावा जनविकास सेना के तीन पार्षदों ने भी पार्टी को समर्थन दिया है।

वडेट्टीवार ने दावा किया कि टिकट न मिलने के बावजूद चुनाव लड़ने वाले दो निर्दलीय पार्षद भी कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया मतदाताओं ने भाजपा के नेतृत्व वाले नगर प्रशासन के ‘‘भ्रष्ट और जनविरोधी’’ कामकाज को खारिज कर दिया है।

वडेट्टीवार ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार, झूठे वादे और सत्ता के अहंकार के कारण लोगों ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया है।’’

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर पटाखे फोड़ और ढोल की थाप पर नृत्य कर जीत का जश्न मनाया।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments