scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: धोखाधड़ी के मामले में नौ साल से फरार आरोपी पालघर से गिरफ्तार

महाराष्ट्र: धोखाधड़ी के मामले में नौ साल से फरार आरोपी पालघर से गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, 31 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में नौ साल के फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो नाम बदलकर पालघर जिले में रह रहा था। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह मामला दिसंबर 2012 से जून 2016 के बीच ठाणे जिले के एक सहकारी बैंक के प्रबंधक के साथ मिलीभगत करके छह लोगों द्वारा नकली सोने के आभूषण गिरवी रखकर 75,37,085 रुपये का ऋण लेकर की गई धोखाधड़ी से संबंधित है।

ठाणे की भायंदर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और आर्थिक अपराध शाखा ने जांच का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया था।

मीरा भायंदर-वसई विरार के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया था जबकि भवन निर्माण सामग्री की आपूर्ति करने वाला छठा आरोपी गोपाल राधेश्याम नाग (42) तब से फरार था।

उन्होंने बताया कि काशीमीरा पुलिस को हाल में सूचना मिली थी कि आरोपी ने अपना नाम बदलकर गोपाल राधेश्याम चौरसिया रख लिया है और पड़ोसी पालघर जिले के नाला सोपारा इलाके में रह रहा है।

पुलिस ने तकनीकी और खुफिया जानकारी की मदद से इलाके में आरोपी की मौजूदगी की पुष्टि की।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने शनिवार को पालघर के विरार इलाके के मनवेल पाडा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

भाषा जोहेब सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments