scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशमप्र : भिंड स्थित संघ कार्यालय के खाली मैदान में मिला निष्क्रिय हथगोला

मप्र : भिंड स्थित संघ कार्यालय के खाली मैदान में मिला निष्क्रिय हथगोला

Text Size:

भिंड, 25 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के भिंड शहर में स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय परिसर के खाली मैदान में एक निष्क्रिय हथगोला मिला है जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह 30 से 35 साल पुराना है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक असित यादव ने कहा कि हथगोला संभवतः पास के इलाके से संघ कार्यालय परिसर में पहुंचा, जहां पहले डीडी गांव में पुलिस फायरिंग रेंज थी।

उन्होंने बताया कि खोजी कुत्तों के साथ एक बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया और पाया गया कि हथगोला निष्क्रिय था।

अधिकारी ने बताया कि गेंद के आकार की यह वस्तु शुक्रवार को शहर के बजरिया इलाके में संघ कार्यालय मैदान में खेल रहे कुछ बच्चों को मिली।

उन्होंने बताया कि पुलिस को इसकी सूचना शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे मिली जिसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर भेजा गया।

संघ के पदाधिकारी एक बैठक के लिए दूसरे शहर में थे और कार्यालय खाली था।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संघ कार्यालय परिसर के मैदान को पहले मिट्टी से भरा गया होगा और हथगोला उसी के साथ वहां पहुंचा होगा।

एक पुलिस विज्ञप्ति के मुताबिक हथगोला लगभग 30-35 साल पुराना लग रहा है और यह पास के इलाके से लाई गई मिट्टी के साथ आया होगा जिससे संघ कार्यालय परिसर के मैदान को भरा गया था।

हथगोला मिलने की जानकारी मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह भी संघ कार्यालय पहुंचे।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments