नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती पर संसद भवन के निकट उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
बिरला ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंत ने अपने लंबे राजनीतिक और सामाजिक जीवन में समाज के सभी वर्गों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में भी उन्होंने कठिन परिस्थितियों में देश को सुरक्षित रखने का काम किया।
उन्होंने कहा, ‘‘उनका जीवन और विचार हमें प्रेरित करते हैं।’’
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और दिल्ली सरकार के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी पंत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
भाषा
देवेंद्र मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.