scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशलोकसभा चुनाव : आईयूएमएल ने केरल में दो और तमिलनाडु में एक उम्मीदवार को मैदान में उतारा

लोकसभा चुनाव : आईयूएमएल ने केरल में दो और तमिलनाडु में एक उम्मीदवार को मैदान में उतारा

Text Size:

मलप्पुरम (केरल), 28 फरवरी (भाषा) इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को केरल में दो और तमिलनाडु में एक मौजूदा सांसदों को टिकट देने की घोषणा की।

पार्टी सुप्रीमो सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता ई. टी. मोहम्मद बशीर मलप्पुरम से और मौजूदा लोकसभा सदस्य अब्दुल समद समदानी, पोन्नानी से अपनी किस्मत आजमाएंगे।

थंगल ने यह भी कहा कि पार्टी ने तमिलनाडु के रामनाथपुरम से अपने मौजूदा सांसद के. नवस्कनि को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है।

हैरानी की बात ये है कि पोन्नानी से मौजूदा सांसद बशीर मलप्पुरम से चुनाव लड़ेंगे और लोकसभा में मलप्पुरम का प्रतिनिधित्व कर रहे समदानी आगामी चुनाव में पोन्नानी से अपनी किस्मत आजमाएंगे।

मलप्पुरम और पोन्नानी उत्तरी केरल के मुस्लिम बहुसंख्यक निर्वाचन क्षेत्र हैं।

थंगल ने कहा, ”पार्टी आलाकमान की कांग्रेस और यूडीएफ नेताओं के साथ बातचीत के बाद केरल में उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाई गयी है।”

उन्होंने कहा, ”आईयूएमएल लंबे समय से राष्ट्रीय और संसदीय राजनीति में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रही है। इस बार, हम तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें से केरल में दो और तमिलनाडु में एक सीट शामिल है।”

आईयूएमएल सुप्रीमो ने कहा कि पार्टी केरल में कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) और तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सहयोगी के रूप में चुनाव लड़ रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि राज्यसभा सीट के लिए पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा बाद में की जाएगी।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने आईयूएमएल को एक राज्यसभा सीट देने का वादा किया है क्योंकि आईयूएमएल ने इस बार एक अतिरिक्त लोकसभा सीट की मांग रखी थी।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments