नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) ने सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर 13 अगस्त को जारी उस आदेश को तत्काल वापस लेने का अनुरोध किया, जिसमें पुलिसकर्मियों को थानों से ही अदालतों में डिजिटल रूप से साक्ष्य प्रस्तुत करने की अनुमति दी गई थी।
वकील इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार से ही हड़ताल पर हैं।
हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहेगी।
पत्र में कहा गया, ‘‘बीसीआई, अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के तहत वैधानिक निकाय के रूप में आपके (उपराज्यपाल) कार्यालय द्वारा जारी की गई हाल की अधिसूचना के संबंध में अपनी गंभीर चिंता व्यक्त करना चाहता है, जिसमें यह अनिवार्य किया गया है कि गवाह थानों से ही डिजिटल माध्यम से गवाही दें।’’
भाषा नेत्रपाल जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.