scorecardresearch
Friday, 19 December, 2025
होमदेशगिरिराज सिंह जैसे नेता भारत को ‘कौरव राज्य’ बनाना चाहते हैं : महबूबा मुफ्ती

गिरिराज सिंह जैसे नेता भारत को ‘कौरव राज्य’ बनाना चाहते हैं : महबूबा मुफ्ती

Text Size:

श्रीनगर, 19 दिसंबर (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जैसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भारत को ‘कौरव राज्य’बनाना चाहते हैं, जहां महिलाओं का अनादर किया जाता है।

मुफ्ती ने यहां पत्रकारों से कहा, “भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। यह महात्मा गांधी की भूमि है, जिन्होंने धर्मनिरपेक्षता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। लेकिन गिरिराज सिंह जैसे नेता इसे ‘कौरव राज्य’ में बदलना चाहते हैं, जिसमें कौरवों ने द्रौपदी का चीरहरण किया था।”

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सोमवार को पटना में आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला के चेहरे से नकाब हटाने की घटना के बाद विवाद खड़ा हो गया।

गिरिराज सिंह ने बृहस्पतिवार को कुमार का बचाव करते हुए कहा कि यह महिला पर निर्भर है कि वह सरकारी नौकरी को ठुकरा दे या ‘जहन्नुम में जाए’।

मुफ्ती ने सिंह की मानसिकता की तुलना कौरवों की मानसिकता से करते हुए कहा, “महिलाओं के प्रति कोई सम्मान नहीं है। द्रौपदी मुस्लिम नहीं थीं और न ही घूंघट ओढ़ती थीं, फिर भी उनका चीर हरण किया गया और गिरिराज जैसे कौरव तालियां बजाते व हंसते रहे। वे आज भी ऐसा ही करते हैं, इसलिए हमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए। मुझे भाजपा नेताओं से कोई उम्मीद नहीं है।”

पीडीपी प्रमुख ने नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।

उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि इल्तिजा (मुफ्ती) ने आज (कुमार के खिलाफ) शिकायत दर्ज कराई है।”

इससे पहले, दिन में मुफ्ती की बेटी और पीडीपी नेता इल्तिजा ने बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

हालांकि, पुलिस की तरफ से यह नहीं बताया गया कि क्या जद (यू) प्रमुख के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments