scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशइंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष को झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया : कांग्रेस महासचिव

इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष को झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया : कांग्रेस महासचिव

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), 21 अप्रैल (भाषा) इंदौर नगर निगम (आईएमसी) में विपक्ष के नेता चिंटू चौकसे को हत्या के प्रयास के झूठे मामले में गिरफ्तार किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश चौधरी ने सोमवार को कहा कि यह कार्रवाई सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर बदले की भावना के तहत की गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हीरा नगर क्षेत्र में चौकसे और भाजपा कार्यकर्ता कपिल पाठक के परिवारों के बीच घर के सामने खड़ा ट्रैक्टर हटाने की बात को लेकर शनिवार (19 अप्रैल) रात झगड़ा हुआ जिसमें पाठक के सिर में गंभीर चोटें आईं थीं।

उन्होंने बताया कि इस विवाद को लेकर चौकसे को भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत गिरफ्तार किया गया और एक स्थानीय अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत के तहत केंद्रीय जेल भेज दिया गया।

कांग्रेस महासचिव चौधरी ने जेल में चौकसे से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा अपनी सत्ता के अहंकार में मानवता तक भूल गई है। राजनीतिक द्वेष के चलते चौकसे पर झूठा मामला दर्ज कराते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उन पर हत्या के प्रयास का मामला बनता ही नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि विवाद में चौकसे के भतीजे को गंभीर चोट आई और चिकित्सकों ने उसे एक अस्पताल में 48 घंटे की निगरानी में रखा है, लेकिन इस मामले में आरोपियों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई है।

चौधरी, कांग्रेस संगठन में मध्यप्रदेश के प्रभारी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम चौकसे के लिए सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ेंगे।’’

चौधरी के साथ चौकसे से जेल में मुलाकात करने वाले नेताओं में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल थे।

पटवारी ने कहा, ‘‘चौकसे आईएमसी में फर्जी बिलों के 2,000 करोड़ रुपये के भुगतान को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। वह शहर की मेट्रो परियोजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा रहे हैं। उन्हें हत्या के प्रयास के झूठे मामले में इसलिए फंसाया गया ताकि विपक्ष की आवाज दबाई जा सके।’’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिस पर सत्तारूढ़ भाजपा के दबाव में विपक्षी नेताओं के खिलाफ पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया और कहा, ‘‘पुलिस के अधिकारी भाजपा नेताओं की दिहाड़ी कर रहे हैं। उन्हें अपनी वर्दी का सम्मान करना चाहिए।’’

भाषा हर्ष मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments