scorecardresearch
Friday, 7 March, 2025
होमदेशमहिला वकील के प्रति टिप्पणी के लिए न्यायाधीश से माफी की मांग को लेकर वकीलों का प्रदर्शन

महिला वकील के प्रति टिप्पणी के लिए न्यायाधीश से माफी की मांग को लेकर वकीलों का प्रदर्शन

Text Size:

कोच्चि, सात मार्च (भाषा) केरल उच्च न्यायालय में शुक्रवार को एक दुर्लभ प्रदर्शन देखने को मिला, जब वकीलों का एक समूह एक न्यायाधीश के अदालत कक्ष में एकत्रित हुआ और एक दिवंगत वकील की पत्नी के प्रति न्यायाधीश की कथित कठोर टिप्पणी के लिए उनसे माफी की मांग की।

केरल उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ (केएचसीएए) ने न्यायाधीश से माफी मांगने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

यह प्रदर्शन न्यायाधीश और दिवंगत वकील एलेक्स एम स्कारिया की अधिवक्ता पत्नी के बीच बातचीत को लेकर किया गया। एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि न्यायाधीश की टिप्पणी अपमानजनक थी और महिला तब रोने लगी, जब उसने अपने पति की मृत्यु के बाद एक मामले को आगे बढ़ाने के लिए समय मांगा।

प्रदर्शनकारी वकीलों ने चेतावनी दी है कि यदि न्यायाधीश ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो वे आम सभा की बैठक बुलाएंगे और न्यायाधीश की अदालती कार्यवाही का बहिष्कार करने पर विचार करेंगे।

न्यायाधीश ने कथित तौर पर अपने कक्ष में माफी मांगने की इच्छा जतायी है, लेकिन केएचसीएए चाहता है कि यह माफी खुली अदालत में मांगी जाए।

केएचसीएए अध्यक्ष नंदकुमार एम आर ने एसोसिएशन की आम सभा की बैठक के फैसले का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हमने उनसे खुली अदालत में माफी मांगने की मांग की है। अगर वह ऐसा करने के लिए तैयार नहीं हैं, तो उन्हें पीठ से दूर रहना चाहिए।’’

सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शन के बाद, केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दिन में बाद में एसोसिएशन के नेताओं के साथ चर्चा कर सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि इस बीच, संबंधित न्यायाधीश दिन के दूसरे हिस्से में सुनवायी के लिए नहीं बैठेंगे।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments