पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद करोड़ों रुपए के चारा घोटाले से संबंधित बांका कोषागार से जुड़े एक मामले में पटना स्थित सीबीआई की अदालत में मंगलवार को पेश हुए.
सीबीआई के स्पेशल जज प्रजेश कुमार ने मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 30 नवंबर तय की. उन्होंने पिछले हफ्ते बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था.
#UPDATE | Next hearing in the case of fodder scam at Patna CBI Court to be held on 30th November.
— ANI (@ANI) November 23, 2021
लालू के वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में चश्मदीदों की गवाही के लिए अदालत द्वारा अगली तारीख 30 नवंबर निर्धारित की गई है.
सिन्हा ने कहा कि अदालत का जब भी आदेश होगा वह (लालू) निश्चित ही प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होंगे. उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल 200 लोगों की गवाही होनी है.
लालू को यहां बांका जिले के कोषागार से करीब एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में तलब किया गया था. उन्हें झारखंड के कई अन्य जिलों (जो 1990 के दशक के दौरान अविभाजित बिहार का ही हिस्सा थे) से संबंधित ऐसे ही मामलों में पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है..
लालू फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. वह कई बीमारियों से पीड़ित हैं और उनका दिल्ली में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘बिहार उपचुनाव में हार और जदयू-भाजपा के ताने’, निराश लालू यादव वापस दिल्ली लौटे