scorecardresearch
Friday, 19 December, 2025
होमदेशडंपर की चपेट में आकर मजदूर गंभीर रूप से घायल

डंपर की चपेट में आकर मजदूर गंभीर रूप से घायल

Text Size:

पालघर, 28 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में रेलवे स्टेशन पर कार्य करते समय डंपर की चपेट में आने से एक 36 वर्षीय मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना पश्चिमी रेलवे के सफाले स्टेशन के समीप 14 अगस्त को हुई।

पालघर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के वरिष्ठ निरीक्षक सचिन इंगवाले ने बताया, ‘‘पीड़ित रवि गायकवाड़ एक पुल के पास केबल बिछाने का काम कर रहा था। तभी एक डंपर ने उसे कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है।’’

डंपर के चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125 (बी) (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments