scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशकेएसडीएमए ने केरल में समुद्र में गिरे तेल और समान को लेकर लोगों को सावधान किया

केएसडीएमए ने केरल में समुद्र में गिरे तेल और समान को लेकर लोगों को सावधान किया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 24 मई (भाषा) केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने शनिवार को कहा कि तेल समेत खतरनाक सामग्री केरल तट से दूर अरब सागर में गिर गयी है और आम लोग अगर वहां जाएं तो कंटेनरों को न छुएं।

केएसडीएमए के सदस्य सचिव शेखर कुरियाकोस ने संवाददाताओं के साथ साझा किए गए एक ‘वॉयस नोट’ में कहा कि समुद्र में खतरनाक सामग्री के गिरने की सूचना तट रक्षक बल से मिली है।

उन्होंने कहा, ” यह संभावना है कि माल, जिसमें कंटेनर और तेल शामिल हैं, किनारे पर बहकर आ सकता है। यदि जनता को ऐसी कोई सामग्री दिखाई दे, तो उसे उसके पास नहीं जाना चाहिए, न ही उसे छूना चाहिए, और तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए।”

कुरियाकोस ने यह भी कहा कि तट रक्षक ने पुष्टि की है कि जहाज पर मरीन गैसऑयल (एमजीओ) और अति निम्न सल्फर ईंधन तेल (वीएलएसएफओ) था।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments