scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशदिल्ली में कोविड-19 10756 नये मामले, संक्रमण दर कम होकर 18.04 प्रतिशत हुई

दिल्ली में कोविड-19 10756 नये मामले, संक्रमण दर कम होकर 18.04 प्रतिशत हुई

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 10,756 नये मामले सामने आये और संक्रमण के कारण 38 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर घटकर 18.04 प्रतिशत हो गई। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को साझा किए गए आंकड़े से मिली।

जनवरी में अब तक इस बीमारी से 434 लोगों की मौत हो चुकी है।

अधिकारियों के अनुसार, बृहस्पतिवार को 59,629 कोविड जांच की गई, जबकि एक दिन पहले 57,290 जांच की गई थी।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 12,306 मामले सामने आये थे और 43 लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 21.48 प्रतिशत थी।

स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड रोगियों के लिए 15,557 बिस्तर हैं और उनमें से 2,656 (17.07 प्रतिशत) पर मरीज भर्ती हैं। कुल 2,656 कोविड मरीज अस्पतालों में हैं और उनमें से 156 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

इसमें कहा गया है कि दिल्ली में 61,954 उपचाराधीन कोविड-19 मामलों में से 48,356 घर पर पृथकवास में हैं।

दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी करके, निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं में पारंपरिक आरटी-पीसीआर जांच की दर 300 रुपये कर दी थी, जिससे इसकी कीमत में 40 प्रतिशत की कमी आयी। इस पर पहले 500 रुपये का खर्च आता था। आदेश में कहा गया है कि निजी इकाइयों में रैपिड एंटीजन जांच पर 100 रुपये खर्च होंगे। पहले इसकी कीमत 300 रुपये थी।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments