scorecardresearch
Monday, 8 July, 2024
होमदेशकोरेगांव-भीमा जांच आयोग ने आईपीएस अधिकारी विश्वास पाटिल को 25 फरवरी को पेश होने को कहा

कोरेगांव-भीमा जांच आयोग ने आईपीएस अधिकारी विश्वास पाटिल को 25 फरवरी को पेश होने को कहा

Text Size:

मुंबई, चार फरवरी (भाषा) कोरेगांव-भीमा जांच आयोग ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी विश्वास पाटिल को पुणे में एक युद्ध स्मारक पर जनवरी 2018 में हुई हिंसा के सिलसिले में अपना बयान देने के लिए 25 फरवरी को उसके समक्ष पेश होने को कहा।

पाटिल, वर्तमान में मुंबई में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) हैं। वह घटना के वक्त (कोल्हापुर रेंज) के विशेष महानिरीक्षक थे।

कलकत्ता उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश जे एन पटेल और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव सुमित मलिक की सदस्यता वाला दो सदस्यीय जांच आयोग इस विषय की जांच कर रहा है।

इस बीच, तत्कालीन पुणे पुलिस आयुक्त रश्मि शुक्ला ने शुक्रवार को आयोग के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया।

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments