कोलकाता, 20 मार्च (भाषा) कोलाकाता पुलिस ने रविवार को ऑडियो टेप लीक मामले में दिल्ली में तैनात वरिष्ठ अधिकारी सहित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कर्मियों को समन किया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ईडी के अधिकारियों को सोमवार को दोपहर में कालीघाट पुलिस थाने में उसके जांच अधिकरियों के समक्ष पेश होने को कहा गया है।
कोलकाता पुलिस कारोबारी के खिलाफ जांच कर रही है जो कथित ऑडियो टेप में ईडी अधिकारी से मवेशियों की तस्करी और कोयला घोटाला जैसे विषयों पर बात करता सुनाई दे रहा है। यह ऑडियो टेप पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले 2021 में लीक हुआ था।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.