कोलकाता, 14 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के काफिले पर हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार यादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के पूर्व छात्र हिंडोल मजूमदार को हिरासत में लेने के लिए कोलकाता पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मजूमदार को भारत पहुंचने के बाद गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि स्पेन के एक विश्वविद्यालय में शोधार्थी मजूमदार को बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया। वह यूरोप से यहां आया था और उसके खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर नोटिस’ जारी किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि बाद में उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि जेयू से बीटेक के पूर्व छात्र मजूमदार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किए जाने के बाद कोलकाता पुलिस ने उसे पूर्वी महानगर लाने के लिए ‘ट्रांजिट रिमांड’ का अनुरोध किया।
पुलिस ने आरोप लगाया कि एक मार्च को जेयू परिसर में बसु की कार पर हुए हमले के लिए मजूमदार मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था।
बसु, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थित प्राध्यापकों के संगठन, पश्चिम बंगाल कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्राध्यापक संघ’ (डब्ल्यूबीसीयूपीए) की एक बैठक में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में गए थे, जहां से बाहर निकलते समय उन्हें ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया’ (एसएफआई) समेत वामपंथी संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा।
ये संगठन लंबे समय से लंबित छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द कराने की मांग कर रहे थे।
बसु ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों ने उनके साथ धक्का -मुक्की की और उनकी कार में तोड़फोड़ की।
वहीं दूसरी तरफ आंदोलनकारी छात्रों ने आरोप लगाया कि मंत्री के काफिले में शामिल एक वाहन कुछ छात्रों के पैरों पर चढ़ गया, जिसके कारण उसमें से कुछ छात्र घायल हो गए थे।
घटना के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद मजूमदार के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर नोटिस’ जारी किया गया था।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.