scorecardresearch
Saturday, 20 December, 2025
होमदेशके के मेनन ने मुझे मेरे होने का एहसास कराया: बाबिल खान

के के मेनन ने मुझे मेरे होने का एहसास कराया: बाबिल खान

Text Size:

(रवि बंसल)

पणजी, 23 नवंबर (भाषा) अभिनेता बाबिल खान ने कहा कि वेबसीरीज ‘द रेलवे मेन’ की शूटिंग करते समय सह-कलाकार के के मेनन ने सेट पर उन्हें एहसास कराया कि उनका भी कोई वजूद है।

बाबिल ने कहा कि ‘नेटफिल्क्स’ की इस वेबसीरीज की शूटिंग उन्होंने उस समय शुरू की थी जब वह अपने पिता एवं अभिनेता इरफान खान के निधन के बाद काफी गम में थे।

गोवा की राजधानी पणजी में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में बुधवार शाम संवाददाता सम्मेलन में अभिनेता ने कहा कि उन्होंने अपने पिता के निधन के सात या आठ महीने बाद ही शूटिंग शुरू की थी।

अभिनेता इरफान का 2020 में निधन हो गया था। वह एक दुर्लभ तरह के कैंसर से पीड़ित थे।

अभिनेता ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ मैंने जब वेब सीरीज के लिए मेनन सर के साथ काम शुरू किया तब मैं बेहद गम में था। मैंने कुछ समय पहले ही अपने सबसे अच्छे दोस्त और पिता को खोया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ शूटिंग के लिए पहुंचने पर ही मुझे एहसास होता था कि मेरा कोई वजूद है। जीवन के उस दौर में जब मैं मेनन सर के साथ काम कर रहा था केवल वही ऐसा समय था जब मुझे एहसास होता था की मैं कुछ हूं। मेरा मानना है कि किसी इंसान को उसके होने का आभास कराना ही किसी को दिए जाने वाला सबसे बड़ा तोहफा हो सकता है।’’

इरफान के साथ ‘हैदर’ और ‘लाइफ इन ए…मेट्रो’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके मेनन ने बाबिल की तारीफ की और कहा कि उभरते अभिनेता में ऐसे गुण हैं जो उन्हें ‘‘सफलता की ऊंचाइयों’’ तक ले जाएंगे।

बाबिल ने नेटफ्लिक्स फिल्म ‘कला’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में भी वह नजर आए थे।

भाषा खारी निहारिका

निहारिका

निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments