scorecardresearch
Saturday, 20 December, 2025
होमदेशचंपावत में किशोर की नदी में डूबने से मौत

चंपावत में किशोर की नदी में डूबने से मौत

Text Size:

चंपावत, 25 जून (भाषा) उत्तराखंड के चंपावत जिले में नेपाल सीमा से सटे नीड़ गांव के एक किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने किशोर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।

तहसीलदार ज्योति धपवाल ने बताया कि 17 वर्षीय दीपक राम 24 जून की शाम अपने परिजनों के साथ बगल के गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था, तभी लोहावती नदी पार करते समय पांव फिसलने से वह तेज धार में बह गया।

धपवाल के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा सर्च लाइट के जरिये काफी खोजबीन के बाद देर रात किशोर मिल गया।

उन्होंने बताया कि किशोर को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

धपवाल के अनुसार, 25 जून की सुबह शव को मंच से 35 किलोमीटर दूर चंपावत लाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया।

ग्राम प्रधान रमेश राम ने बताया कि मृतक ने इसी वर्ष बारहवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी।

भाषा

सं पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments