scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशअमेरिका में मृत मिले तीन लोगों के परिजनों ने शवों को भारत लाने के लिए सिद्धरमैया से मदद मांगी

अमेरिका में मृत मिले तीन लोगों के परिजनों ने शवों को भारत लाने के लिए सिद्धरमैया से मदद मांगी

Text Size:

बेंगलुरु, 21 अगस्त (भाषा) अमेरिका के मैरीलैंड में अपनी पत्नी और बेटे के साथ मृत मिले एक व्यक्ति के परिजनों ने सोमवार को यहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से मुलाकात की और अंतिम संस्कार के लिए शवों को वापस भारत लाने में मदद करने का उनसे आग्रह किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, दावणगेरे में रहने वाले परिजनों ने मुख्यमंत्री से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रजनीश गोयल को उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

मैरीलैंड पुलिस ने कहा कि मैरीलैंड में भारतीय दंपति और उनके छह वर्षीय बच्चे का शव मिला था। तीन दिन पहले हुई घटना को लेकर पुलिस को संदेह है कि यह दोहरे हत्याकांड और आत्महत्या का मामला है।

पुलिस ने शनिवार को कहा था कि मूल रूप से कर्नाटक के दावणगेरे के रहने वाले तीन लोग बाल्टीमोर काउंटी में स्थित घर में शुक्रवार को मृत मिले।

मृतकों की पहचान योगेश एच नागराजप्पा (37), प्रतिभा वाई अमरनाथ (37) और यश होन्नाल (6) के तौर पर हुई है।

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments